Translate

सांसद विजय हांसदा ने किया बनभोज का आयोजना, स्थापना दिवस को लेकर भी हुई चर्चा।

गुंजन आनंद

झारखंड/ पाकुड़ 

पाकुड़ के लड्डू बाबू आम बागान में 2 फरवरी को लेकर झामुमो जिला कमेटी का बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। 


वही मंच का संचालन जिला सचिव सुलेमान बास्कीने किया उक्त बैठक में श्याम यादव ने कहा इस साल 2 फरवरी को आयोजित समारोह को परंपरागत और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से यह आयोजन काफी संक्षिप्त रूप से हो रहा था,लेकिन अब सब कुछ ठीक-ठाक है तो इसे शानदार ढंग से मनाया जाएगा।सभी प्रखंड के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. यह सुनिश्चित करना है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता को दीवार लेखन तोरण गेट और सभी कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी झंडा लगाने का निर्देश दिया गया परंपरागत परिधान और ढोल नगाड़े के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। बताते चले की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजमहल लोकसभा के माननीय सांसद  श्री विजय हांसदा*ने कहा कि 2 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे, इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि झारखंड दिवस के कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी अधिक हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करना है।उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य क्यों बना. यह राज्य के युवाओं को समझना होगा. झारखंड राज्य के लिए किए गए संघर्ष की कहानी युवाओं को बताने की जरूरत है. बैठक के अंत में माननीय संसद श्री विजय हांसदा  जी के सौजन्य से बन भोज का आयोजन किया गया इस भोज में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव सुलेमान बास्की ,उपाध्यक्ष समद अली,अजिजुल इस्लाम,हरवंश चौबे,जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, केन्द्रीय समिति सदस्य निशा सबनम हांसदा, पिंकु शेख, मिथिलेश घोष, कुणाल ,प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, इसहाक अंसारी, अनारूद्दीन मिया , मोतीलाल हांसदा ,चरण, करणालियास हेम्ब्रम , नगर अध्यक्ष, मुकेश सिंह, सचिव, नूर आलम, उपाध्यक्ष राजू सिंह, रियाज अंसारी, अदित्य तिवारी, अजफरुल शेख, तनवीर आलम, हबीबुर्रहमान, महमूद आलम, ऊमर फ़ारूक़, प्रकाश सिंह, निताई दत्ता, दयानन्द भगत, मोकलेसुर रहमान, दनारूल शेख, अलीम सेख, कमरुद्दीन शेख, अनेकुल आलम, मोसरफ सेख, असरफुल शेख, मुखिया पीटर, लखन हेम्ब्रम, फ़रिजुद्दीन, मेसकतुल शेख, कौसर शेख, अमीरुल इस्लाम, जाकिर शेख, आलमगीर आलम, महिरूद्दीन शेख, जमीरुल शेख, फिटू शेख, मानिरुल शेख, मसूद शेख, मंगल मुर्मू, मिन्टू सेख, मिलन हुसैन, आरिफ हुसैन, सेलिम शेख, अली शेख, बक्कर शेख, सलाउद्दीन, नबो, साँझला, यूसुफ़ खान, सत्तार शेख,  सफिरूद्दीन शेख, अकबर, राजकिरण तुरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 

Post a Comment

0 Comments