Translate

उपायुक्त ने दुर्घटना में हुई मृत्यु के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देने का दिया निर्देश।

गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज 

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक के दौरान बताया गया कि वर्ष 2022 में अभी तक सड़क दुर्घटना से कुल 52 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी विषय पर उपायुक्त श्री यादव ने थाना वार दुर्घटना में हुई मृत्यु की समीक्षा की। जहां आश्रितों को मिलने वाले मुआवजा की स्थिति जानी एवं जिन आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला है उन्हें तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया।



इस क्रम में पीएचसी पहाड़पुर में बन रहे ट्रॉमा सेंटर के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

वहीं प्रत्येक थाना अंतर्गत 2 फोल्डेबल स्ट्रेचर देने पर विचार किया गया। जबकि पूर्व के माह में हुए दुर्घटना में गुड समार्टियन की रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया।


बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटना के पश्चात 14 बिंदुओं वाले फॉर्म की रिपोर्ट को सही से भरने का निर्देश दिया गया।



इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने हेतु ब्रेथ एनालाइजर से संबंधित थाना वार रिपोर्ट की समीक्षा हुई।

इसके अलावे समय-समय पर ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट जांच अभियान चलाने एवं जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया। 


समीक्षा के क्रम में चिन्हित ब्लैक स्पॉट में स्पीड ब्रेकर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड,स्लाइडर आदि लगाने का निर्देश दिया गया।

इसी विषय पर आगे बताया गया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है एवं समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।


बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग अनुमंडल पदाधिकारी सद,र अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल,अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments