Translate

उपायुक्त ने सभी मैनेजर्स को सीएससी सेंटर का ऑडिट कर एक साल का रिपोर्ट देने का दिया निर्देश।

गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज 

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आधार परियोजना के तहत जिला स्तरीय आधार निगरानी समिती की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि फेक जन्म प्रमाण पत्र की सूचना मिली है जिसे देखते हुए आधार कार्ड बनाने के लिए वैसे सेंसेटिव स्थान जहाँ ऐसी घटना हुई है उन जगहों पर जन्म प्रमाण पत्र के अलावे भी सहायक कागज़ात लें या संबंधित पदाधिकारी से सत्यापित कराएं।

इस क्रम में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट की समीक्षा, आधार सेंटर का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। इसी विषय मे आगे उपायुक्त श्री यादव ने सभी मैनेजर्स को सीएससी सेंटर का ऑडिट कर 01 साल का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

बैठक में बच्चों के आधार की स्थिति से संबंधित प्रगति की समीक्षा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।

विभिन्न सरकारी योजनाओं में आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा के क्रम में इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया गया।


इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि आधार अपडेशन एड्रेस चेंज मोबाइल नंबर आदि समस्याओं तथा शिकायतों को सुलझाने हेतु सभी सीएससी सेंटर समन्यवय के साथ कार्य करें। इसके अलावे सीएससी द्वारा आधार पंजीकरण आदि की समीक्षा करते हुए भी उचित निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान,एलडीएम सुधीर कुमार,डाक निरीक्षक,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ, सीएससी मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments