गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
भारतीय जनता पार्टी, पाकुड़ जिला के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक आज आमड़ापाड़ा के आर एस पैलेस में हुई. मंच का संचालन जिला महामंत्री विजय भगत ने किया।इस बैठक में पिछले महीने पाकुड़ जिला में हुए आक्रोश प्रदर्शन की समीक्षा की गई. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती को पाकुड़ जिले भर में मनाने को लेकर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी पाकुड़ जिला में व्यापक रूप से मनाने के लिए "अटल ग्राम स्वराज पखवाड़ा" कार्यक्रम आयोजित की गई है. साथ ही साथ, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 'मन की बात' कार्यक्रम को भी सभी बूथों पर कार्यकर्ता सुनेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्रीमती शर्मिला रजक, अल्पलसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फिका हसन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मीरा प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल, दिलीप सिंह, राजेंद्र शेखर सिंह,खुदीराम साहा, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संपा साहा, जिला मंत्री नोरेन साहा, जामु मरांडी,धर्मेंद्र त्रिवेदी, विश्वनाथ भगत, मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी, पंकज साह, मंनोरंजन सरकार, सदानंद रजवार, कैलाश सिंह, मोजेस टुडू, साधन ठाकुर, अरुण भगत, सपन दुबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
0 Comments