Translate

नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी ने किया कंबल वितरण।

गूंजन आनंद 
ब्यूरो/ पाकुड़ 
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सम्पा साह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शहर में ठंड बढ़ी है इसी को देखते हुए नगर परिषद ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करना भी प्रारंभ कर दिया गया है इसी के निमित्त आज स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया एवं प्रत्येक वार्ड के लिए कंबल वार्ड पार्षदों के बीच बांट दिया गया है।


कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर परिषद पाकुड़ पूरी तरह सजग है।नगर परिषद द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।

मौके पर नगर परिषद के कनीय अभियंता राजू कुमार,सुबोध,आदित्य मिर्धा,नगर परिषद कर्मी, सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे,आदित्य तिवारी एवं पाकुड़ नगर के कई सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments