Translate

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में वित्तीय वर्ष 2022-23 प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान बैंक खाता आधार से लिंक होना छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान जिन छात्र-छात्राओं का खाता आधार से लिंक नहीं है उसका कारण कक्षा 9 से 10 के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान आदि की समीक्षा की गई।


इस दौरान बताया गया कि 19 दिसंबर 2022 तक 86804 छात्र-छात्राओं का डाटा अभी तक एक कल्याण पोर्टल पर प्रविष्ट की गई है और आईएनओ द्वारा सिर्फ 67960 छात्र-छात्राओं का सत्यापन किया गया है।


इसी विषय को उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड वार विद्यालय की संख्या एसटी एससी ओबीसी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने हेतु किए गए सत्यापन आदि की स्थिति जानी एवं आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार,सामान्य शाखा प्रभारी सविता सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments