गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आज स्थानीय दिव्यांग विद्यालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज सिंह के द्वारा बच्चों के बीच गर्म वस्त्र खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं और इनके बीच कार्य करना ईश्वरीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक संविधान में प्राप्त उनके हक को दिलाना है। उन्होंने कहा डालसा साहिबगंज दिव्यांग बच्चों का सदैव देखभाल करेगी और इनके हर एक जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों को भी आश्वस्त किया की अधिकाधिक पठन-पाठन की सुविधा और खेलकूद सामग्री मुहैया हो इसके लिए समुचित कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर बच्चों को एडीजे प्रथम धीरज कुमार,एडीजे तृतीय विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार एसडीजेएम आलोक कुमार सिंह ने संबोधित किया।
डालसा के सौजन्य से विद्यालय को गर्म कंबल , वस्त्र , मोजा खाद्य सामग्री आदि बड़ी संख्या में उपलब्ध कराया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, पीएलबी हरेंद्र लाल, सुनील यादव, प्रेमलता टूडू,कुश्ती संघ के नमिता कुमारी, रमेश कुमार ,पंकज चौधरी, सिस्टर अलीना, सिस्टर प्रतिभा, सिस्टर अंकिता ,सिस्टर अस्मिता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने किया।
0 Comments