Translate

Big Breking News अवैध खनन मामला : साहिबगंज के स्वीटी पैलेस में ईडी का छापा, ईडी ने न्यायालय में विजय हांसदा के रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में की अर्जी दाखिल।

राँची
अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में गुरुवार को एक बार फिर साहिबगंज आ धमकी। टीम ने एसडीओ कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापा मारा। इस दौरान टीम ने 3 मंजिला स्वीटी पैलेस का चप्पा-चप्पा छान मारा। हर एक कमरे, बाथरूम, किचेन व छत की छानबीन की। यहां जब कोई नहीं मिला तो ईडी की टीम ने नील पंचनामा दर्ज कर न्यायालय के लिये निकल गयी। टीम ने यहां अपने 2 एडवोकेट के साथ न्यायालय में विजय हांसदा के रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। बताया जा रहा है कि ईडी साहिबगंज मंडलकारा में बंद विजय हांसदा से पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि विजय हांसदा पूरे मामले में ईडी के गवाह हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम कोर्ट में बनी हुई थी।
स्वीटी पैलेस के जांच के दौरान ईडी अधिकारी 

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित स्वीटी पैलेस में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईडी की टीम स्वीटी पैलेस में पहुंचकर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह जमीन किसी महिला का था. जिसे अपराधी दाहू ने अपने बाहुबल के दम पर हड़प लिया था. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत ईडी से की थी. शिकायत मिलने के बाद ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की है।

दाहू यादव के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद तलाश जारी 
ज्ञात हो की 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव व सुनील यादव के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. वांरट जारी होने के बाद भी दोनों ईडी के गिरफ्त से दूर है. दाहू व सुनील सगे भाई हैं. इनपर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन, अवैध परिवहन व साहिबगंज में गंगा नदी पर अवैध तरीके से जहाज परिचालन का आरोप है. गौरतलब है कि पूर्व में ईडी ने न सिर्फ आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, बल्कि उनके जहाज को भी जब्त किया था. दोनों ही आरोपितों से पूछताछ के लिए ईडी ने तीन-तीन बार समन भी भेजा था, लेकिन वे ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए, जिसके बाद ईडी ने रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में गत 22 अक्टूबर को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था. ईडी के आग्रह पर कोर्ट ने बीते 29 अक्टूबर को यह अनुमति दे दी थी।
साहेबगंज न्यायालय पहुंचे ईडी के अधिकारी 



Post a Comment

0 Comments