Translate

अवैध खनन परिवहन एवं माननीय उपायुक्त के न्यायालय में पारित आदेश के अनुपालन में 3.85 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई।

गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज 

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही एवं उसके अनुपालन से संबंधित समीक्षा की गई।


इस क्रम में उपायुक्त ने बताया कि अगर किसी भी सूरत से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होती तो पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी करना सुनिश्चित करें एवं आवश्यक कार्यवाही करें।



खनन टास्क फोर्स की बैठक में अंचलाधिकारी बरहेट एवं थाना प्रभारी द्वारा अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के मामले में तीन ट्रकों पर प्राथमिकी दायर करने के संबंध में उपायुक्त ने कारण जाना एवं उचित निर्देश दिए जबकि बालू घाट से बालू प्रेषण से संबंधित सभी मुखिया एवं पंचायत स्वामित्व एवं परिवहन चालान का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।



मिर्जाचौकी में अवस्थित अस्थाई चेक नाका का सीसीटीवी फुटेज की नियमित रूप से जांच की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। वही संबंधित पदाधिकारी द्वारा कोटलपोखर व्यवस्थित अस्थाई चेक नाका का सीसीटीवी को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की बात कही गई।



इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंगा फेरी घाट, गरम घाट से वाहनों का पारागमन एवं परिवहन चालान की नियमित जांच विद्युत संचालन के अतिरिक्त अगर कोई डीजी सेट का व्यवहार किया जा रहा है तो ऐसे प्रश्नों की जांच कर अवैध पाए जाने वाले डीजी सेट को सीज करने की कार्यवाही करने अवैध खनन में उपयोग लाए जाने वाले विस्फोटक को नियमित रूप से जांच करने का भी निर्देश दिया गया।


इसके अलावा बताया गया कि अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में जिला टास्क फोर्स द्वारा 07 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध खनन परिवहन एवं माननीय उपायुक्त के न्यायालय में पारित आदेश के अनुपालन में 3.85 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई।


बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता विनय मिश्र,सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी,अनुमंडल पदाधिकारी राजमाता रोशन साह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे सभी थाना प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments