Translate

जिला स्तरीय परिभ्रमण योजना अंतर्गत 30 किसानों को जिले के अंदर परिभ्रमण कराकर उन्नत खेती के विषय में बताया गया।

गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज 

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने वित्तीय व 2021-22 में प्राप्त कार योजना के विरुद्ध व्यय किए गए राशि की समीक्षा साथ ही  वितीय वर्ष 21-22 में किसानों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की।



वहीं डेहरी आउटलेट के निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जबकि बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा किसान मेला, किसान गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया है।

इसके अलावा जिला अंतर्गत एसीएमई योजना अंतर्गत प्रत्यक्षण की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 80 इकाई जिले के अंदर किसानों के बीच प्रत्यक्षण कराया जाना है। वही बताया गया कि जिला स्तरीय परिभ्रमण योजना अंतर्गत 30 किसानों को जिले के अंदर परिभ्रमण कराकर उन्नत खेती के विषय में बताया गया। बैठक में बताया गया कि फार्म स्कूल योजना के अंतर्गत 2022 में 9 इकाई कृषक पाठशाला का आयोजन किया जाना है। इसमें किसानों को नवीन कृषि तकनीक तथा कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान कृषि विशेषज्ञों द्वारा संपन्न कराया जाता है। जहां बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड में सब्जी उत्पादन पर एक एक कृषक पाठशाला का संचालन भी किया जा रहा है।



इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने पिछले 01 साल में एग्रीक्लिनिक द्वारा किया गए कार्य की जानकारी ली।


बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार सिंह,सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, एलडीएम साहिबगंज सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक अजय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments