गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कंप्यूटराइजेशन ऑफ प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी हेतु गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति (डीएलआईएमसी) की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना हेतु पैक्स लैम्प्स के चयन पर विचार विमर्श किया गया कंप्यूटरीकरण हेतु चयनित असंबद्ध पैक्स/लैम्प्स को झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में संबद्ध कराने पर विचार किया गया।
वहीं कंप्यूटरीकरण के लिए चयनित पैक्स/लैम्प्स में आधारभूत संरचना की तैयारी ससमय कराने के संबंध में उपायुक्त श्री यादव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान बताया गया कि जिले में कुल 166 पैक्स/लैम्प्स है। इसी संबंध में उपायुक्त ने लैम्प्वार ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा की एवं लैम्प्स अध्यक्षों से जाना कि उन्होंने ऑडिट रिपोर्ट समिति के समक्ष रखा है या नहीं। इस बीच बताया गया कि कुल 166 लैप्म्स/ पैक्स में से सूचीबद्ध लैप्म्स 46 है एवं सहकारी बैंक से संबद्धता 25 लैम्प्स की है।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित निर्देश भी दिए।
इस दौरान बताया गया कि कंप्यूटरीकरण करने का मुख्य उद्देश्य है की पैक्स क्षमता संवर्धन कर इसके क्रियाकलाप को पपारदर्शी, उत्तरदाई एवं लाभ प्रद बनाया जाए। कृषि उत्पाद यथा खाद बीज सहित डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने पैक्स को योग्य बनाना। इसे मल्टिसर्विस एंट्री के रूप में विकसित कराना, ग्रामीण रोजगार के अवसर को बढ़ाना शहरी प्रवास को घटाना आदि हैं।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे डीडीएम नाबार्ड नियाज़ ईशरत,जिला सहकारिता पदाधिकारी सहकारी, सहकारी बैंकों के कर्मी विभिन्न लैंपेक्स के अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments