गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
रेलवे सुरक्षा बल को देसी कट्टा के साथ दो अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मामले में जीआरपी थाना प्रभारी अरुण कुमार प्रभारी पी पी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पाकुड़ ने मंगलवार की रात्रि 1:00 बजे प्रतिदिन की भांति आरपीएफ पुलिस निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में गस्ती कर रहे थे । इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो से आगे की ओर प्रथम छोर से चिल्लाने एवं झगड़ा झंझट की आवाज आई । आवाज सुनकर जब आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख कर तीन युवक दौड़ कर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस ने एक को धर दबोचा । आरपीएफ जवानों के आवाज देने पर दूसरे युवक को भी भागने के क्रम में आम लोगों ने आरपीएफ का सहयोग करते हुए दौड़ कर पकड़ लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया। जबकि तीसरा युवक रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है।
मौके पर तीन में से दो युवक केसरी अरविंद कृष्ण (21) बैंक कॉलोनी और कूड़ापाड़ा के आकाश कुमार (21 ) जीआरपी ने दबोच लिया। पाकुर जीआरपी थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े जाने के बाद जब दोनों युवकों की जांच की गई तो इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस पाया गया। मौके पर ही दोनों अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। एवं तीसरे अपराधी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं। गस्ती के दौरान रेलवे सुरक्षा बल बल के पुलिस निरीक्षक कुलदीप के अलावे एएसआई अजूबा राम आरक्षी अनिल कुमार मौजूद थे।
क्या कहते हैं इनके अभिभावक
मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने अपने पुत्र के बारे में बताते हुए कहा कि इनकी कोई गलती नहीं है। जो गलती किया है वह तो मौके से फरार हो गया और और 2 निर्दोष युवक पकड़े गए हैं।
मालूम हो कि इस समय पाकुड़ में अपराधिक गतिविधियों धीरे धीरे अग्रसर हो रहा है। जिस पर पुलिस को लगाम लगाना अति आवश्यक है।
0 Comments