Translate

प्रेस विज्ञप्ति | पत्रकारों को किया गया सम्मानित




रांची । भारतीय एकता कमेटी के तरफ से वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया पत्रकारों को इज्जत मान सम्मान दे कर मेरा दिल खुश हो गया गुलाम मुस्तफा रांची सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी रांची के तत्वधान में संस्था के 31 वर्ष पूरे होने की खुशी में संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने सभी पत्रकारों को माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कहा के पहले कुटिया में दीप जलाओ तभी राजमहल भी जगमगाता रहेगा कई दिनों से मैं यह सोच रहा था के मीडिया प्रेस के पत्रकारों को बुलाकर सम्मानित करना है और साथ में बैठकर हम लोग खाना खाएंगे आज वह मेरी दिली तमन्ना पूरी हो गई और मेरा दिल बहुत खुश हुआ मैं अपने आप को सौभाग्य समझता हूं के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया साथ में खाना खाया यह बहुत खुशी की बात है 1992 से 31 वर्षों से लगातार प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मेरा साथ दे रही है और हमेशा है जिन भारतीय एकता कमेटी का न्यूज़ समाचार लगाती है और आगे भी हमें उम्मीद है कि भारतीय एकता कमेटी को प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सपोर्ट सहयोग मिलता रहेगा अपने लिए जिए तो क्या जिए मेरे दोस्तों दूसरों के लिए जीना ही सबसे बड़ी जीना है गुलाम मुस्तफा ने आगे कहा के 31 वर्षों से जिस तरह से समाज के दबे कुचले बीमारों जरूरतमंदों गरीबों के लिए भारतीय एकता कमेटी काम करती रही है आगे भी समाज सेवा का काम करते रहेगी सभी ने भारतीय एकता कमेटी के इस शुभ कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया सभी पत्रकारों को भारतीय एकता कमेटी की तरफ से दोपहर का खाना भी खिलाया गया आज के इस खास कार्यक्रम में आज दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश श्रीवास्तव चमकता हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नवीनदो भैया सन्मार्ग के वरिष्ठ पत्रकार शोएब अख्तर जी राष्ट्रीय सागर के वरिष्ठ पत्रकार जनाब समीर साहब सी एम पि न्यूज़ के मोहम्मद महताब आलम मददगार न्यूज़ के समर इमाम साहब वरिष्ठ पत्रकार बुलंद अख्तर जी वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नसीम साहिब मोहम्मद निसार जी एलियस कश्यप जी सोहेल अख्तर अरबाज सिंघानिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments