Translate

ईद ए मिलाद उन नबी कार्यक्रम सह रजत जयंती समारोह उद्घाटन उपायुक्त ने किया।







आज नगर भवन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर एवं उनके वालिद मोहतरम एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा,ने किया। उपायुक्त जीसान कमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी धर्मों के लोगों का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना कार्यक्रम में चार चांद लगाता है।

संस्था के मीडिया प्रभारी प्रीतम गाड़िया ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर 25वा जिला स्तरीय क्वीज में प्रथम शाहजहां अंसारी एवं मोहम्मद शाहनवाज अंसारी द्वितीय स्थान मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद मोबिन, तृतीय स्थान जारा अहमद,नेमत परवीन, चतुर्थ अबू तलहा,अफताब राजा, नातियां कलाम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद इरशाद आलम, द्वितीय स्थान बुशरा फातिमा, तीसरा स्थान नफीसा परवीन, चतुर्थ स्थान सुमैया खातून, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद खालिद अहमद द्वितीय स्थान प्रतिभा किस्कू तृतीय स्थान मोहम्मद शाद अली चतुर्थ स्थान फलक नाज ने किया।

प्रतियोगिता में बेथल मिशन स्कूल ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, रायना पब्लिक स्कूल, नवप्रभात मिशन स्कूल ,नवप्रभात संस्थान जामिया मिलिया उस्मानिया गोड्डा जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल ,बहारउल उलूम इत्यादि के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से पुरस्कार दिया गया।





कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका रैना आजाद ने किया एवं संस्थान के सचिव अबुल कलाम आजाद को अध्यक्ष तुफैल खान एवं प्रितम गाड़ियां की तरफ से संस्था का गौरव बढ़ाने हेतु शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार सहाय एवं दिलीप कुमार तिवारी,संस्थान के सचिव अबुल कलाम आजाद ने बताया कि,इस तरह का कार्यक्रम पूर्वोत्तर राज्यों में केवल गोड्डा में ही देखने को मिलता है। और यह कार्यक्रम संस्थान लगातार 25 वर्षों से कर रही है, और इस वर्ष रजत जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाई।

अंत में विश्व शांति की प्रार्थना हाफिज मुजीब उर रहमान के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक, समीर दुबे, गायत्री शक्तिपीठ के अनिरुद्ध यादव, डॉक्टर जुनेद, डॉक्टर जी अली, डॉक्टर कयूम अंसारी, बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद नजीर, हज कमेटी के इकरार उल हसन,अब्दुस सलाम, जावेद अख्तर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद जियाद आलम, अरशद आलम, जय किशोर ठाकुर, नजमुल होदा, मोहम्मद मुजाहिद, रमन कुमार मिश्रा, फिरोज आलम, अख्तर हुसैन, मनोवर रिजवी, इम्तियाज अहमद, विकास कुमार, आशुतोष तिवारी, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद सुफियान, अर्श आजाद, लडडू इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments