गोपाल शर्मा सहेबगंज/ बरहरवा बरहरवा नगर अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण परिसर में छठ पूजा को लेकर न्यू स्टार क्लब के द्वारा एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता न्यू स्टार क्लब के अध्यक्ष सुमन कुमार भगत ने की।
बैठक में मुंशी पोखर में छठ पूजा को लेकर कुछ से प्रस्ताव रखे गए जिसमे मुख्य तौर पर निर्णय लिया गया कि दो साल कोरोना लेकर छठ पूजा ठीक ठाक से किया गया लेकिन इस बार भव्य तरिके से मनाया जाएगा जिसमें ग्रामीणों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग रहेगा।मौके पर सुमन भगत, राजेश झा निताय सरकार, नित्यानंद गुप्ता, डब्लू ठाकुर, कैलास दास, बेचन,ललन कुमार, प्रदीप रविदास,झुन्नू रविदास, रमेश सिंह, राजेश दास, बृजराज कुँवर, सुमित कुमार, अमित कुमार,राम कुमार गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणगण उपस्थित रहे।
0 Comments