गोंडा जिला बसंतराय प्रखंड केमो पंचायत के बालू माफियाओं का सर चढ़कर बोल रहे हैं बालू का बेखौफ कारोबार चल रहा है 2:00 बजे रात से 5:00 बजे 6:00 बजे सुबह तक एक सौ मोटरसाइकिल बालू लोडिंग होता है प्रशासन के बगैर डरे हुए कारोबार बालू का धड़ल्ले से चल रहा है प्रशासन हाथ पर हाथ धर के सोए हुए हैं.
जय हिंद गोंडा जिला बसंतराय प्रखंड के जहाज की ता के सरकारी मदरसा के 6 सीटों पर विज्ञप्ति जारी किया गया था 2 तारीख को इंटरव्यू था हेड मौलवी से पूछे जाने पर हेड मौलवी साहब ने बोला की बहाली के विषय में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है हेड मौलवी जियाउल हसन के बात से पता चलता है की उसकी मिलीभगत से बहाली प्रक्रिया को नियम और कानून को ताक पर रखकर बहाली प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं सुनिए खास रिपोर्ट मोहम्मद यहां से मिनहाज से
0 Comments