गोपाल शर्मा झारखंड/ साहेबगंज "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के पहले चरण का आज चौथा दिन रहा। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो कर आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगा।
इसी के तहत आज संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में बरहेट प्रखंड के • बरहेट संथाली दक्षिण पंचायत, • बरहरवा प्रखंड के कालू पंचायत, • उधवा प्रखंड के कटहल बाड़ी, • मंडरो प्रखंड के तेतरिया पंचायत, • बोरियों प्रखण्ड के मोती पहाड़ी बड़ा, • राजमहल प्रखंड के पूर्वी जामनगर, • पतना प्रखंड के आमडंडा संथाली पंचायत, •तालझारी प्रखंड के मोतीझरना में शिविर का आयोजन का किया गया।
इसी संदर्भ में आज उपायुक्त राम निवास यादव तालझारी प्रखंड के मोती झरना में आयोजित शिविर में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का जायजा लिया।
उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी एवं इसके त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए मौके पर उन्होंने बताया कि कई समस्याओं का हल तत्काल निकाला जा सकता है परंतु कई समस्याओं में समय लग सकता है परंतु उन सभी समस्याओं को प्राथमिकता में लेते हुए 01 माह के भीतर इसका भी समाधान निकाला जाएगा।
शिविर के दौरान जनता से रूबरू होते हुए उपायुक्त श्री यादव ने बुजुर्गों से बातचीत की और कहा कि जिन्हें सर्वजन पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वह तत्काल आवेदन करें।
वही उन्होंने उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोर समृद्धि योजना के तहत किशोरियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया एवं उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके अलावा उन्होंने जॉब कार्ड का वितरण भी किया।
शिविर के माध्यम से उपायुक्त ने किसानों से भी कहा कि वह झारखंड फसल राहत योजना अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराएं एवं राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत आवेदन करें और लाभान्वित हो।
उपायुक्त ने संबंधित पंचायत में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह योजनाओं के विषय में अधिक से अधिक लोगों को बताएं एवं उनकी समस्याओं का निपटारा भी करें।
आज शिविर में उपायुक्त के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी उपस्थित रहे साथी कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा द्वारा कई लाभुकों के बीच धोती साड़ी आदि का वितरण किया गया।
इसके अलावा बोरियो प्रखंड में प्रधानी पट्टा का वितरण एवं उक्त पंचायतों में आयोजित शिविर में धोती साड़ी, कंबल का वितरण किया गया जबकि जिले के वरीय पदाधिकारियों ने वहां भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनका निपटारा किया इसके अलावा सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
0 Comments