गोपाल शर्मा झारखंड/ साहेबगंज सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में स्कूली छात्राओं के बीच हाथ धुलाई का विशेष डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन।
पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के तत्वाधान में आज विभिन्न ग्राम स्तर पर स्कूल एवं आंगनवाडी में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ साथ स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही।
उक्त कार्यक्रम के विषय में विशेष जानकारी देते हुए पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता गोविंद ने बताया कि विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समिति के जलसहिया के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को हाथ धुलाई के विषय में जागरूक किया गया. एवं हाथ धुलाई के 7 स्टेप के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता शपथ का विशेष आयोजन किया गया एवं उपस्थित महिलाओं के बीच स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के जिला समन्वयक (आईसी) श्रीमती जीनत परवीन ने बताया कि सभी लोगों को खाने के पहले एवं खाने के बाद हाथ की अच्छी तरीके से साबुन से सफाई करनी चाहिए जिससे कि कोई कीटाणु शरीर में प्रवेश ना करें
खासकर महिलाओं को यह जागरूक होना आवश्यक है कि अपने घर के सभी सदस्यों विशेषकर बच्चों को हाथ धुलाई की विशेष प्रशिक्षण दें ताकि एक स्वास्थ्य परिवार और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार हो सके।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं के बीच कई गतिविधियों का आयोजन हुआ एवं सबसे स्वच्छ छात्रा का भी चयन कर उसे पुरस्कृत किया गया।
मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग के श्रीमती जीनत परवीन आईएस ए के प्रतिनिधि रॉकी पंडित शाहजहां अंसारी राजू गुप्ता राजेश कुमार वसीम आलम एवं ग्राम स्तर पर कार्यरत जलसहिया ओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
0 Comments