गोपाल शर्मा झारखंड/ साहेबगंज पेयजल स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन अंतर्गत चलने वाले विभिन्न गतिविधियों का दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज साहिबगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के कुल 15 जलसहिया के बीच FTK किट का वितरण किया गया। जिससे जलसहिया इस किटके माध्यम से जल गुणवत्ता जांच स्वयं से कर सकते हैं।
FTK किट की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रशिक्षक सह रसायनज्ञ विवेक कुमार ने बताया कि इस किटके माध्यम से कुल् 12 तरह का जांच किया जा सकेगा।
किट से निम्न जांच की जा सकेगी।
👉पीएच
👉मटमैलापन
👉 कुल कठोरता
👉 कुल क्लोराइड
👉 छारीयता
👉शेष क्लोरीन
👉 लोहतत्व
👉 नाइट्रेट
👉 फ्लोराइड
👉अमोनिया
👉 फास्फेट
👉 बैक्टीरियल परीक्षण
मौके पर आईएसए के सचिव रवीश कुमार, जिला समन्वयक श्रीमती जीनत परवीन वसीम अकरम राजेश कुमार एवं दर्जनों भर जलसहिया उपस्थित हुए पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता, जल जांच प्रयोगशाला के इंचार्ज संजय भगत, जलसहिया उपस्थित हुए।
0 Comments