प्रेस विज्ञप्ति,
आज झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा आज15 अक्टूवर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर जलसहिया बहनों ने उपायुक्त कार्यालय में अपने सप्ताह कार्यक्रम में कल्ला बिल्ला लगाकर शामिल दर्जनों जलसहिया शामिल हुई जिसका नेतृत्व जिला महासचिव नमिता देवी ने की।
जलसहिया ने ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना , लोगों में हाथ धोने की आदतों तथा भोजन के पूर्व हाथ ,शौच के बाद हाथ धुलवाने जैसे कार्य सरकार करती रहती है, परन्तु जब इनके मांगों को देने जब बात आती है तो सरकार व विभाग अनजान बन जाते हैं,जिसकी शुरुआत समाहरणालय,पाण्डुबथान स्थित कार्यालय किया गया,सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक नाथूसिंह मीना, कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विभागीय पदाधिकारी नवरत्न कुमार, जलसहिया संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार कुशवाहा, जिला अध्यक्ष किरण कुमारी, कंचन कुमारी,शिला देवी, चांदनी कुमारी, आदि दर्जनों जलसहिया उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन।
0 Comments