====================
◆"आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 03 सहित कुल 8 प्रखंडों के 11 पंचायतों में आयोजित हुआ शिविर
◆परिसम्पतियों के वितरण के साथ साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शिविर में आए हुए लोगों को कराया गया अवगत
◆विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का किया गया वितरण
========================
"आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 14.10.2022 को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 03 सहित 11पंचायतों में जिसमें गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत बंका घाट एवं बड़ी कल्याणी, पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत बरगद का हरियारी एवं बाघमारा , सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अंतर्गत बांसजोरी बसंतराय प्रखंड के अंतर्गत बाघाकोल , महागामा प्रखंड के अंतर्गत खोरद, मेहरमा पंचायत के अंतर्गत ढोढ़ा , ठाकुरगंगटी प्रखंड के अंतर्गत खरखोदिया, बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत कुशबिल्ला एवं कुसुमघाटी पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया। यह शिविर जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के* *पर्यवेक्षण में लगाया गया था, जहां सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पदाधिकारियों ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविर में उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर के द्वारा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अंतर्गत बांसजोरी पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि आज से जिले विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते हैं। उनके द्वारा संवोधित करते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि की जानकारी दी गई। लाभुकों के आवेदनों का तत्काल प्रभाव से स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त किया।
आज गोड्डा जिले के विभिन्न पंचायतों एवं वार्डो में "आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजनों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान उन सबों के द्वारा आमजनों को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग,कल्याण विभाग ,सामाजिक सुरक्षा विभाग, राजस्व विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग ,महिला बाल कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग ,सहकारिता विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग ,स्वास्थ्य विभाग,सहित अन्य स्टॉल लगाए गए।
जहां कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही उनकी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए और ज्यादातर आवेदनों का समाधान ऑन स्पॉट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभन्वित व परिसम्पतियों को वितरण के साथ आवेदन भी प्राप्त किए गये। जिनमें से ज्यादातर मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। साथ हीं लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इसके अलावे "आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।
इस दौरान विभिन्न पंचायतों में उप विकास आयुक्त महोदय को श्री संजय सिन्हा , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
#TeamPRD(Godda)
0 Comments