========================
आज दिनांक 12.10.2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में सुपोषित गोड्डा से कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन “सुपोषित गोड्डा” कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। सुपोषित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं डीएमएफटी के वित्तीय सहयोग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहायता की मदद से इस कार्यक्रम को जिले के सभी 9 प्रखंडों में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जो भी 0 से 5 साल के बच्चे हैं, उन सभी का स्क्रीनिंग करते हुए उनमे से उनके समतुल्य बच्चों की खोज करनी है। तत्पश्चात यह निर्धारित किया जाता है कि उन कुपोषित बच्चे का इलाज किस स्तर पर किया जाएगा। यदि बच्चे अति गंभीर कुपोषित पाए जाते हैं तो उस तरह के बच्चों को एमटीसी केंद्र भेजा जाता है और यदि बच्चा अति गंभीर कुपोषित नहीं है तो सामुदायिक स्तर पर ही बच्चों का ईलाज किया जाता है। महोदय के द्वारा गोड्डा जिले से कुपोषण से मुक्त करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ताकि गोड्डा जिले को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। उन्होंने गोड्डा जिले से कुपोषण को समाप्त करने हेतु सभी विभागों के बीच में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती कलानाथ , यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री रूपक दीक्षित एवं स्टेट से आए हुए रिसोर्स पर्सन , सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
========================
#TeamPRD(Godda)
0 Comments