गुंजन आनंद ब्यूरो/ पाकुड़ आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को हो रहा है लाभ, ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान और मिल रहा है योजनाओं का लाभ।
सरकार व प्रशासन का उद्देश्य है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। जिससे कि समाज के साथ-साथ जिले व समस्त राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके। इसी कड़ी में पाकुड़िया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत शिविर में पहुंचे लाभुक श्रीधरपाड़ा गांव के साजेन कुनाई, राजेन कुनाई, सोला गांव की मेनोका बीबी, पारुल बीबी, कलीमुद्दीन शेख, मन्नान शेख, नसीरुद्दीन शेख एवं मुर्गाडांगा गांव के माईकल बेसरा, चेनागड़िया गांव की पिंकी मरांडी, बसंतपुर गांव के नुदीनाथ टूडू एवं खागाचुआं गांव के पानसुरी बेसरा को मनरेगा अंतर्गत मिला जॉब कार्ड। सभी लाभुक अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा जॉब कार्ड बन गया इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।
0 Comments