===================
आज दिनांक 14.10.2022 को पांडूबथान अवस्थित नवनिर्मित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
आपदा प्रबंधन विभाग गोड्डा के पदाधिकारी श्रीमती कोमल कुमारी के द्वारा जिले में कोविड-19 में मृत हुए आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत दिए जा रहे सहायता राशि पर विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि जिले से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए यथाशीघ्र सहायता राशि की भुगतान की जाए। साथ ही साथ वैठक में वर्ष 2021-2022 में हुए प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। महोदय के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों अथवा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों /आश्रितों के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया , विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
===================
#TeamPRD(Godda)
0 Comments