Translate

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने साहिबगंज जिला के सभी 3 नगरों व 9 खण्डों में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया।

रविवार शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने साहिबगंज जिला के सभी 3 नगरों व 9 खण्डों में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया। साहिबगंज नगर में स्थानीय सिद्धू कान्हू स्टेडियम में नगर के स्वयंसेवक सपरिवार एवं बच्चों सहित एकत्रित होकर उत्सव को मनाया। 


कार्यक्रम में बौद्धिक के अतिरिक्त विविध प्रकार के खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, शिवाजी, टैंक युद्ध, अंताक्षरी जैसे खेलों का आनंद लिया कार्यक्रम के उपरांत चंद्रमा की रोशनी में रखे गए खीर को सभी स्वयंसेवकों ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया ।
 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय कुमार ने बताया कि अपने देश के अलग-अलग विभागों में अनेक प्रकार के उत्सवों की परंपरा है । प्रत्येक उत्सव के साथ कोई न कोई पौराणिक ऐतिहासिक या राष्ट्रीय महत्व के प्रसंग जुड़े हुए हैं । जो हमें अनुप्राणित करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीति निर्माताओं को संगठन में जब जिन गुणों एवं प्रेरक प्रसंगों की आवश्यकता महसूस हुई तदनुसार उन्होंने उत्सव को मनाने की व्यवस्था भी किया । अपने संघ में कुल 6 उत्सवों को मनाने की परंपरा रही है। जिसमें से शरद पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण उत्सव है। प्रत्येक उत्सव हमारे समाज को जोड़ता है तथा समाज में समरसता को भी स्थापित करता है ।


शरद पूर्णिमा उत्सव के खगोलीय पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व रहे हैं आज के दिन चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होता है साथ ही सबसे अधिक चमकीला भी होता है । ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से अमृत की बारिश होती है इसी अमृत को हम सभी चंद्रमा की खुली रोशनी में रखे गए खीर में प्राप्त कर सामूहिक रूप से ग्रहण करते हैं। एक अन्य मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा भी कहा जाता है । ऐसी धारणा है कि आज के दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती है। तथा जो लोग जगे हुए होते हैं उस परिवार में वह प्रवेश करती हैं। इसलिए आज की रात लोकजागरण भी किया करते हैं। एक मान्यता के अनुसार भगवान शिव एवं पार्वती के पुत्र महाराज कार्तिकेय जी का जन्म भी शरद पूर्णिमा के दिन ही हुआ था। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं मातृशक्ति वह बच्चों को शरद पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा इस दिन को समरसता व संगठन के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति वह सशक्तिकरण हेतु काम करने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में विभाग संघचालक विजय कुमार जिला कार्यवाह सुनील कुमार जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र नाथ तिवारी नगर कार्यवाह स्वपन कुमार सह नगर कार्यवाह पुष्कर लाल वरिष्ठ स्वयंसेवक केशव जी तमाकू वाला राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह मदन शर्मा भाजपा नेता राजीव कुमार चौधरी अधिवक्ता ज्योति प्रकाश मिश्रा सत्यजीत कृष्ण जिला संपर्क प्रमुख डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी मिथुन कुमार डॉक्टर ममता विद्यार्थी नमिता शर्मा रीमा सिंह गुंजन देवी सहित अनेक स्वयंसेवक सपरिवार उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments