जेसीआई राँची के एक्सपो के 25वे संस्करण की तैयारी जोरों पर है। अध्यक्ष सौरव साह ने टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व संस्था के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक केडिया करेंगे। ज्ञात है की यह एक्सपो का 25वा संस्करण है और संस्था इसे बड़े और नए रूप में करने के लिए तैयार है। इस वर्ष के एक्सपो उत्सव का आयोजन मोराबादी मैदान में 24 नवंबर से 28 नवंबर को किया जाएगा।
एक्सपो टीम –
एक्सपो के चीफ कोऑर्डिनेटर – अभिषेक केडिया
एक्सपो के को कोऑर्डिनेटर – तरुण अग्रवाल,सनी केडिया और राहुल टिबरेवाल
एक्सपो कोषाध्यक्ष – अभिषेक जैन
एक्सपो मीडिया प्रभारी – सिद्धार्थ चौधरी
इस वर्ष एक्सपो के लिए पूर्व अध्यक्ष की एक टीम भी बनाई गई है जो की मेंटर के रूप में टीम के साथ रहेंगे इनमे विशाल पोद्दार, अनूप अग्रवाल, आनंद धनुका, नारायण मुरारका और अमित खोवाल होंगे।
अध्यक्ष सौरव ने बड़े उत्साह से टीम का नाम बताते हुए कहा की इस वर्ष भी एक्सपो का आयोजन मोराबादी मैदान में किया जाएगा। इस वर्ष उन्होंने कहा कि एक्सपो उत्सव में देशभर से 400 से अधिक स्टॉल धारक आएंगे। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी संकेत सरावगी द्वारा दिया गया है।
0 Comments