Translate

आपकी भक्ति और श्रद्धा पर प्रशासन की आस्थाः डीसी

आपकी भक्ति और श्रद्धा पर प्रशासन की आस्थाः डीसी

==========================

डीसी – एसपी ने चिरका धाम कावंड़िया पथ का किया संयुक्त निरीक्षण

==========================

अगले वर्ष से प्रशासन द्वारा सूचना एवं सहायता शिविर का किया जाएगा आयोजन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग होगा नोडल

==========================

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रहेगी बेहतर व्यवस्था, कांवड़ियों – आमजनों को नहीं होगी कोई परेशानी – प्रशासन प्रतिबद्ध

========================== 

चास जेल गेट स्थित डी-फोकस सेवा शिविर – पिंड्राजोरा पुलिस सहायता शिविर का लिया जायजा, श्रद्धालुओं को किया संबोधित

==========================

सभी समितियों को कांवड़ियों की श्रद्धा पूर्वक सेवा करने – दूसरे दिन सड़कों की साफ – सफाई में सहयोग करने का किया अपील, नगर निगम चास, चास बीडीओ – सीओ को भी इसे सुनिश्चित करने को कहा

==========================

श्रावण माह के आखिरी सोमवारी में चिरका धाम जाने वाले श्रद्धालुओं/कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में रविवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री हरविंदर सिंह‌ ने चिरका धाम जाने वाले कांवड़िया पथ का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग की क्रमवार साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण, सहायता शिविर आदि का जायजा लिया। 

डीसी ने कहा कि, श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति पर प्रशासन की गहरी आस्था है। कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ खड़ा है।

अगले वर्ष से लगेगा सूचना एवं सहायता शिविर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रहेगा नोडल

डीसी ने कहा कि अगले वर्ष से श्रावण माह के दौरान चिरका धाम यात्रा मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा सूचना एवं सहायता शिविर का लगाया जाएगा। इन शिविरों में श्रद्धालुओं को मार्ग-दर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र, विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इन शिविरों के सफल संचालन हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया जाएगा।

ट्रैफिक रहेगी व्यवस्थित, नहीं होगी कोई परेशानी

डीसी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुरक्षा – सहायता को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती, रूट डायवर्जन, मोबाइल पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि आमजनों और कांवड़ियों को यातायात में कोई असुविधा नहीं हो।

सेवा शिविरों का लिया जायजा, श्रद्धालुओं को किया संबोधित

निरीक्षण के दौरान डीसी – एसपी ने चास जेल गेट स्थित डी-फोकस सेवा शिविर तथा पिंड्राजोरा पुलिस सहायता शिविर का निरीक्षण किया। इन शिविरों में कार्यरत शिविर के प्रबंधनों/कार्यकर्ताओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही श्रद्धालुओं/कांवड़ियों को संबोधित किया। द्वय पदाधिकारियों ने शिविरों में कार्यरत कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सेवा भाव से कार्य करते रहने का आग्रह किया।

समितियों से अपील - दूसरे दिन सफाई पर दें ध्यान, नगर निगम चास/बीडीओ/सीओ को भी विशेष निर्देश

डीसी ने यात्रा आयोजन में संलग्न सभी स्वयंसेवी समितियों एवं धार्मिक संगठनों से श्रद्धापूर्वक सेवा करने की अपील की। साथ ही, विशेष रूप से उन्होंने कहा कि यात्रा के दूसरे दिन सड़क की सफाई जरूर सुनिश्चित की जाएं ताकि आमज/वाहन चालकों/राहगिरों को कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने मौके से ही नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त, चास प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) को सड़कों की सफाई - कूड़ा निष्पादन आदि कार्यों को उच्च प्राथमिकता के तहत सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के अंत में डीसी श्री अजय नाथ झा ने कहा कि श्रावण माह की कांवड़ यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता का परिचायक भी है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा को अपने कर्तव्य का हिस्सा मानते हुए अगले वर्ष से सभी जरूरी कदम उठाएगी। 

Post a Comment

0 Comments