सिविल कोर्ट तेनुघाट में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- सार्वजनिक स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के संदेश के साथ बोकारो प्रधान जिला जज ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर आज सिविल कोर्ट परिसर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। यह विशाल स्वच्छता अभियान माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री तरलोक सिंह चौहान की माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड द्वारा की गई हालिया निरीक्षण यात्रा के पश्चात प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रारंभ किया गया है।इस अवसर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम फहीम किरमानी ने कहा कि स्वच्छता से हम स्वस्थ रहते हैं और मन भी प्रसन्न रहता है। इसलिए हमें हमेशा अपने घर के आस पास स्वच्छ रखना चाहिए।अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ अभियान से पूरे देश में लोग अपने घरों के आस पास स्वच्छ रख रहे हैं। इसलिए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम स्वच्छता पर ध्यान देंगे और आस पास के लोगों को भी स्वच्छता पर ध्यान देने को जागरूक करना होगा।
जिसमें न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने झाड़ू उठाकर स्वच्छता के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की। कोर्ट परिसर में इतने व्यापक स्तर पर सफाई कार्य इससे पहले कभी नहीं हुआ था। जिससे समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का नया मानक स्थापित हुआ है।
यह अभियान 10 अगस्त 2025 तक चलेगा। जिसमें सभी कोर्ट ब्लॉक, प्रतीक्षा क्षेत्र, रिकॉर्ड कक्ष और आसपास के रास्तों की सफाई की जाएगी।
इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, जिला जज तृतीय नीरज कुमार, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, राज कुमार पांडेय के साथ राम कृष्ण गुप्ता, सुजय आनंद, विनोद तांती, राजेश्वर कुमार जयसवाल, भागीरथ कुमार, उदय सिंह, अजय कुमार, मुकेश कुमार सहित न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद थे।
यह स्वच्छता अभियान केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं है, बल्कि न्याय व्यवस्था के भीतर निरंतर सामूहिक प्रयास और नागरिक अनुशासन का आह्वान है।
0 Comments