Translate

डीसी – डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

डीसी – डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

=============================

समाज कल्याण विभाग ने अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित को लेकर जन जागरूकता, उसके प्रबंधन – उपचार के उद्देश्य से किया रथ रवाना

=============================

मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई ने बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूकता के लिए निकाला रथ

=============================

दोनों एलईडी रथों को समाहरणालय परिसर से किया गया रवाना, जिले के विभिन्न प्रखंडों का करेगी भ्रमण, आडियो – वीडियो संदेश प्रदर्शित

=============================

समाज कल्याण विभाग द्वारा अति गंभीर कुपोषित (सैम) एवं मध्यम गंभीर कुपोषित (मैम) बच्चों की पहचान, उपचार एवं प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ जिले के प्रभावित क्षेत्रों जरीडीह, कसमार, पेटरवार एवं बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न आडियो - प्रचार माध्यम से कुपोषित बच्चों के पहचान कर किस प्रकार सामुदायिक स्तर पर प्रबंधन करना है और किस कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) भेजना है। प्रबंधन स्तर पर सेविका/सहायिका - एएनएम के सहयोग से किस प्रकार उन्हें कुपोषण मुक्त किया जाना है, इससे संबंधित जागरूक करेगी। 

वहीं, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भी मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत एक एलईडी जागरूकता रथ को डीसी – डीडीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं जैसे – बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, गुड टच – बैड टच आदि के संबंध में ऑडियो – वीडियो संदेश, शिक्षाप्रद लघु फिल्में और सरकारी हेल्पलाइन '1098' की जानकारी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी। 

इस अवसर पर डीसी श्री अजय नाथ झा ने कहा कि कुपोषण की समस्या से निपटना केवल स्वास्थ्य या पोषण विभाग का काम नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझी जिम्मेदारी है। जन-जागरूकता के माध्यम से ही हम इस लड़ाई को मजबूती से लड़ सकते हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर आम जनों में इसको लेकर जागरूकता रहे, इस रथ को रवाना किया गया है।  

वहीं, डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने कहा कि मिशन वात्सल्य जैसी योजनाएं बच्चों के समग्र विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह एलईडी रथ जागरूकता के माध्यम से एक सकारात्मक वातावरण बनाएगा।

मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता कुमारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती लीलावती देवी, सदस्य अनामिका, संरक्षण अधिकारी सरिता कुमारी, सुनीता कुमारी, अरविंद, विद्या, प्रीति, वरूण कुमार आदि उपस्थित थे।    

Post a Comment

0 Comments