दो दिवसीय आकांक्षा हाट का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
=============================
विभिन्न 17 विभागों - समूहों के स्टाल का किया निरीक्षण, उत्पादों की ली जानकारी
=============================
नई उड़ान है आकांक्षा... जिलावासी आएं यहां देखें और खरीदें सामान, समूह के सदस्यों को करें प्रोत्साहित
=============================
स्थानीय कामगारों – समूहों को सशक्त करने के लिए यहां के उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान – बेहतर मार्केंट लिकेंज को लेकर जिला प्रशासन तत्पर, तैयार की जा रही योजना
=============================
आकांक्षी जिले में बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी समेत अन्य पदाधिकारी रहे उपस्थित
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, महिला स्वयं सहायता समूहों को मंच प्रदान करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें मजबूती देने के उद्देश्य से दो दिवसीय आकांक्षा हाट का आयोजन जिला परिषद कार्यालय परिसर में किया गया। उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा ने इसका उद्घाटन करते हुए 17 विभागों एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का क्रमवार निरीक्षण किया और उनके उत्पादों की जानकारी ली।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नई उड़ान है आकांक्षा...। इस मंच के माध्यम से बोकारो के स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल रही है। जिलेवासियों से अपील है कि वे यहां आकर समूहों के बनाए सामान खरीदें और उन्हें प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि महिला समूहों एवं स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने एवं बेहतर मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। इस उद्देश्य को लेकर दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ताकि स्थानीय उत्पादों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के बाजार तक पहुंचाया जा सके।
स्टॉलों में आकर्षण का केंद्र बने स्थानीय उत्पाद
हाट में समूहों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्त्र, बांस – जूट उत्पाद, मिट्टी की कलाकृतियाँ, चूड़ियाँ, बाड़ी उत्पाद, वॉल हैंगिंग, आरगेनिक सब्जी/हाइब्रिड पौधे, जलकुंभी के उत्पाद आदि की प्रदर्शनी की गई थी। उपायुक्त – उप विकास आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर महिलाओं – समूह सदस्यों से संवाद किया और उत्पादों की गुणवत्ता एवं बिक्री के संबंध में जानकारी ली। मौके पर कृषि, जेएसएलपीएस,आर सेटी – बैंक आफ इंडिया, लक्ष्मी समूह, जन शिक्षण संस्थान, बोकारो हैंडी क्राफ्ट, जीविका उत्पाद, सहकारिता विभाग बंदियो पैक्स,नाबार्ड, बीएसएल – वेदांता सीएसआर आदि के द्वारा स्टॉल लगाया गया था।
जन सहभागिता के साथ बदलता बोकारो
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने कहा कि आकांक्षा हाट जैसे आयोजनों से नहीं केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में बल मिलता है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना भी साकार होती है। जिला प्रशासन ऐसे प्रयासों को सतत रूप से प्रोत्साहित करता रहेगा।
कार्य में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
इस अवसर पर आकांक्षी जिला - प्रखंड के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं समूह सदस्यों को जिला परिषद सभागार में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत सम्मानित भी किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Comments