मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने सी सी एल कथारा स्वांग के एच आर प्रबंधक समीराज, पी ओ बैकुंठ मोहन बाबू और झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता मुमताज आलम सहित मजदूरों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में पेय जल मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आप्त सचिव कपिल कुमार महतो भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुआ ने सीसीएल के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई, उन्होंने अधिकारियों को मजदूरों के हितों से खिलवाड़ नहीं करने की नसीहत दी। सीसीएल के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि दो सप्ताह के अंदर में कथारा स्वांग वाशरी के बूटकी बाई एवं अन्य मजदूरों का नियोजन संबंधित मुद्दे समाप्त नहीं हुआ और अन्य विधि व्यवस्था पर कोई मामला आया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुआ ने कहा कि हम सब के पूर्वज एक समय में गरीब किसान ही थे उन सबों की मेहनत का नतीजा है आज आप और हम इस कुर्सी पर बैठे है। गरीब किसानो का हक और अधिकार से खिलवाड़ नहीं करो काफी दिनों से मजदूरों के नियोजन से संबंधित मामला लंबित है अधिकारियों को मानवता की दुहाई दी। सी सी एल के अधिकारी ने बताया कि बूटकी बाई एवं अन्य मजदूरों का नियोजन का प्रस्ताव सीसीएल मुख्यालय रांची भेज दिया गया है और और संभावना व्यक्त किया है कि दो सप्ताह के अंदर निष्कर्ष हो जाना चाहिए। बताते चले कि सीसीएल कथारा स्वांग के एवार्डी मजदूरों का नियोजन को लेकर सीसीएल और मजदूरों के बीच काफी पुरानी लड़ाई चली आ रही है, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाबजूद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। जबकि इस नियोजन में पूर्व में गड़बड़ी करने वाले दो लोगों को दो वर्ष की सजा भी हो चुकी है। आगे बताते चले कि वर्ष 2010 से मजदूर अपने नियोजन की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। इस दौरान मजदूरों का प्रबंधन के साथ कई बार बैठक भी हुई और मजदूर हड़ताल पर भी बैठे लेकिन सकारात्मक वार्ता आज तक नही हो पाया था। आज की बैठक से मजदूरों में नियोजन की आस जगी है, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने काफी सकारात्मक आश्वासन दिया है। मजदूर नेता मुमताज आलम ने बताया कि वर्ष 2010 में सीसीएल स्वांग वाशरी में मजदूरो के लिए नियोजन आया था सीएमडी के द्वारा नियोजन नीति में बताया गया कि सही मजदूरों को नियोजन में रखा जाए। परन्तु तत्कालीन यूनियन के कुछ नेता और सीसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर फर्जी 71 मजदूर को नियोजन पर रख लिया गया था। उसके बाद मामला कोर्ट में गया जहां फर्जी तरीके से बहाल लोगो को बर्खास्त कर दिया गया और पुनः सही लोगो को बहाल करने का निर्देश दिया गया और तब से आज तक मामला सीसीएल के अधिकारियों द्वारा टाला जा रहा है। श्री आलम ने बताया कि 182 मजदूरों का नियोजन होना है। यदि दो सप्ताह में नियोजन नहीं किया गया तो भूख हड़ताल पर जाएंगे। मौके पर लखींद्र नाग, मजदूर बुटकी बाई, अशोक कुमार शर्मा, परशुराम महतो, जानकी महतो, जाकिर अंसारी, लकीराम महतो, नीलकंठ धोबी, कार्तिक भुईयां, कुंदन भुइयां, चंदन भुइयां, राजा भुइयां, अनिल भुइयां, सचिंद्र भुइयां, मुमताज अंसारी, बासुदेव महतो, गौतम भुइयां, हाशिम रजा, महेंद्र रजक, किट्टू रविदास, टेकलाल प्रजापति, कैला गंझु, अरबिंद सिन्हा, पीतांबर राम सहित दर्जनों लोग आदि शामिल थे।
0 Comments