तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल तेनुघाट में अवर निबंधन के पद पर 22 में बेच के अधिकारी रितु रंजन कुमार ने तेनुघाट में पदस्थापित तूलिका रानी से पदभार लिया। इस दौरान तूलिका रानी ने गुलदस्ता देकर रितु रंजन कुमार का स्वागत किया। बताते चले की तूलिका रानी का पदस्थापन गिरिडीह जिले के राजधनवार निबंधन कार्यलय में हो गया है। तूलिका रानी ने संबोधित करते हुए कहा कि तेनुघाट का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। यहां का वातावरण के साथ-साथ स्थानीय अधिवक्ता एवं अधिकारी का व्यवहार काफी कुशल है। इस दौरान रितु रंजन कुमार ने कहा कि बेरमो अनुमंडल तेनुघाट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। इससे पहले रितु रंजन राजधनवार में थे। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने तूलिका रानी को शॉल ओढ़ा कर विदाई दी। मौके पर कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments