Translate

बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में दिनांक 1 अगस्त दिन शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को झंडोतोलन को लेकर बैठक की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में दिनांक 1 अगस्त दिन शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को झंडोतोलन को लेकर बैठक की गई। जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अधिकारियों की उपस्थिति में सर्व समिति से बड़े ही धूम धाम और हर्षौल्लास के साथ झंडोतोलन कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी 15 अगस्त को झंडोतोलन के पूर्व सभी जगह की साफ सफाई एवं रंग रोगन के बारे में उचित व्यवस्था करने के बारे में कहा गया। कहा गया कि तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों द्वारा कार्यक्रम और पैरेड भी किया जाएगा। पैरेड के लिए 11, 12 एवं 13 अगस्त को चिल्ड्रन पार्क तेनुघाट में पूर्व अभ्यास भी किया जाएगा। इसके लिए पूर्वाभ्यास और 15 अगस्त को झंडोतोलन को लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही इस अवसर पर प्रशासन और पत्रकारो के बीच दोस्ताना मैच भी खेला जाएगा।

अनुमंडल अंतर्गत सीटीपीएस, टीटीपीएस, बीटीपीएस, सी सी एल कथारा, ढोरी, बी एंड के, जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोमिया और पेटरवार, डी ए भी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, आई ई एल ओरीका गोमिया, तेनुघाट महा विद्यालय, तेनुघाट इंटर कॉलेज, ओपी प्रभारी तेनुघाट, भवन निर्माण सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के उपस्थित में सभी अहम बिंदुओं बारीकी से चर्चा करते हुए बहुतसरी निर्णय लिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि अनुमंडल अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अधिकारियों से अपील की है अपने अपने क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाए।

इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments