Translate

CITY HOSPITAL द्वारा मुड़िया बाजार में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन।


आज दरभंगा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मुड़िया बाज़ार में सिटी हॉस्पीटल की ओर से एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 से अधिक मरीजों की जांच, इलाज और दवाएं पूरी तरह निशुल्क प्रदान की गईं।

इस सेवा अभियान में कई ऐसे मरीज शामिल हुए जो विभिन्न आर्थिक या शारीरिक कारणों से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं जब हम उनके पास पहुंच कर उनका इलाज करते हैं तो उनकी मुस्कान और उनकी "दुआओं भरी नज़रें" हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार रहीं।

इस शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

🔹 सिटी हॉस्पीटल के डायरेक्टर एवं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद इंतखाब आलम ,MBBS MD,FCGP


🔹 नेफ्रोलोजीस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ. महबूब आलम ,MBBS,MD ,DM (NEPHROLOGY)

जिन्होंने सैकड़ों मरीजों की बारीकी से जांच कर उनका मार्गदर्शन और इलाज किया। इस मौके पर उपस्थित रहे सिटी हॉस्पीटल के स्टाफ दीपक कुमार , सुधीर कुमार यादव , मोहम्मद मेराज, मोहम्मद उमर, मुन्ना पासवान, अजीत कुमार, संजय कुमार, स्नेहा कुमारी, पूजा कुमारी,आफताब आलम व अन्य लोग उपस्थित रहे । इस मौके पर सदर प्रमुख उदय कुमार साहनी जी, अदलपुर मुखिया बुलबुल जी, मुड़िया पंचायत के मुखिया आलमगीर सेठ साहब, पंचायत समिति सदस्य जनाब शकील नोमानी साहब, आदलपुर पंचायत के उप मुखिया लाल शाह जी, मुड़िया पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद फैयाज साहब, समाजसेवी तारीक अली "मिस्टर", मोहम्मद शकील, मोहम्मद महताब आलम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शिवली, मोहम्मद शादाब , मोहम्मद अरशद मेहंदी , मोहम्मद नसीम मोहम्मद निजाम , राहुल कुमार नायक कन्हैया कुमार ,मोहम्मद सगीर एवं अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित थे


मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी

संवाददाता करंट खबर दरभंगा

9097875986


Post a Comment

0 Comments