आदिवासियों का विकास प्रशासन के एजेंडे में सबसे ऊपरः उपायुक्त
===========================
जिले के सभी 04 पीवीजीटी गांव को जिला प्रशासन लेगा गोद, आदर्श गांव के रूप में होंगा विकसित
===========================
15 दिनों में पीवीजीटी परिवारों के आथिर – सामाजिक – शैक्षणिक सर्वेक्षण का पदाधिकारियों को दिया निर्देश
===========================
गांव में ही आंगनबाड़ी, विद्यालय, खेलकूद मैदान, रोजगार – सांस्कृतिक स्थल आदि का होगा निर्माण, 02 माह में शुरू होगा काम
===========================
मेरे गांव – मेरे लोग अभियान के तहत जिले के वरीय पदाधिकारी पंचायतों का कर रहे भ्रमण, ग्रामीणों के साथ कर रहे संवाद
===========================
लोगों की जरूरत के अनुसार, तैयार होगी योजनाएं, समग्र विकास के लिए काम कर रहा है जिला प्रशासन, भरोसा दिलाया कि हम सभी आपके लिए, आपके कल्याण के लिए कर रहे काम
===========================
बच्चों/लाभुकों के बीच पुस्तक/कापी, मक्का – मूंग दाल का बीज, महिलाओं के बीच वस्त्र का किया वितरण, ग्रामीणों से किया संवाद – सुनी समस्या – दिया समाधान का निर्देश
===========================
मनरेगा के तहत तुलबुल पंचायत में आम बागवानी का लिया जायजा, लाभुक से किया संवाद – मार्केट लिंकेज को कहा
===========================
गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत बिरहोरटांडा टोला में विशेष शिविर का किया गया आयोजन, विभिन्न स्टालों का डीसी – डीडीसी ने लिया जायजा
प्रशासन की सफलता तभी मानी जाएगी जब समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे। आदिवासियों का विकास प्रशासन के एजेंडे में सबसे ऊपर है यह प्रशासन का संकल्प है। उक्त बातें उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा ने कहीं। वह मंगलवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरहोरटांडा में आयोजित विशेष शिविर को संबोधित कर रहे थे।
आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होंगे सभी पीवीजीटी गांव
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि जिले में 04 पीवीजीटी (Particularly Vulnerable Tribal Group) गांव है। जिन्हें जिला प्रशासन स्वयं गोद लेगा और उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पहल से ना केवल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि इससे समाज के लोगों का सामाजिक और आर्थिक मुख्यधारा में भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। इन गांवों में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, खेलकूद मैदान, स्वास्थ्य उपकेंद्र, रोजगार केंद्र तथा सांस्कृतिक मंच जैसी बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ रूप से स्थापित की जाएंगी। इससे ग्रामीण युवाओं को शिक्षा और प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा, साथ ही सांस्कृतिक पहचान को भी बल मिलेगा। इस पर अगले 02 माह में विकास कार्य शुरू होगा।
15 दिनों में होगा परिवार का सर्वेक्षण, जरूरतों के अनुरूप योजनाएं होंगी तैयार
शिविर के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 15 दिनों के भीतर पीवीजीटी परिवार के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण पूर्ण करें। ताकि, ज़मीन की वास्तविक ज़रूरतों के अनुरूप योजनाएं तैयार हो, जिससे सबों का विकास हो सके।
मेरे गांव – मेरे लोग अभियान के तहत हो रहा सीधा संवाद
डीसी ने कहा कि जिले में मेरे गांव – मेरे लोग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक शिनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारी विभिन्न पंचायतों में जाकर वहां के ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे हैं। गांव की जरूरत लोगों की समस्या को सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है। यह पहल जनभागीदारी और प्रशासनिक उत्तरदायित्व का समन्वय है। इसका मकसद लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रख योजनाएं तैयार करना है।
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण, किया संवाद
शिविर में उपस्थित पीवीजीटी परिवार के बच्चों के बीच डीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मुखिया आदि के द्वारा शैक्षणिक सामग्री (पुस्तकें, कॉपियाँ), लाभुकों को मक्का एवं मूंग दाल का बीज, तथा महिलाओं का वस्त्र वितरित किया गया। मौके पर क्रमवार डीसी – डीडीसी ने ग्रामीणों से संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीसी – डीडीसी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, आधार, कल्याण, पशुपालन सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे। उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने क्रमवार सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक विभाग की योजनाएं पहुंचाएं। कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करें।
हम आपके लिए, आपके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं – उपायुक्त
अंत में अपने संबोधन में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की पूरी टीम उनके कल्याण के लिए पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम आपके लिए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि आप सुरक्षित, सशक्त और सम्मान के साथ जीवन जिएं। जिला प्रशासन आपके साथ है।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मनरेगा के तहत आम बागवानी परियोजना का निरीक्षण
तुलबुल पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी परियोजना का भी उपायुक्त – उप विकास आयुक्त ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक प्रदीप मांझी से संवाद किया और उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए मार्केट लिंकेज को मजबूत करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
शिविर के आयोजन की सफलता का दिया बधाई
मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने कहा कि पीवीजीटी ग्राम विकास को लेकर योजना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य को प्रेषित किया जाएगा। जरूरतमंदों को पीएम जनमन योजना के तहत आवास की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला समूह के पत्तल निर्माण को लेकर जल्द मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों व उनकी टीम को बधाई दी।
मौके पर एसडीएम बेरमो श्री मुकेश मछुआ, मुखिया ममता देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री एन एस कुजूर, बीडीओ गोमिया श्री महादेव महतो – सीओ गोमिया श्री अफताब आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दूबे, पीओ मानिकचंद्र प्रजापति, डीपीओ यूआइडी श्री शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।
0 Comments