जनता दरबार में मिली मंजू देवी को न्याय, मृतक पुत्र के मुआवजे की स्वीकृति
=============================
समाहरणालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन, 50 से ज्यादा लोगों की सुनी समस्या
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का संचालन निदेशक डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता श्री मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक - सामाजिक सुरक्षा श्री पियुष के द्वारा किया गया।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई एवं सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।
जनता दरबार में मंजू देवी को उनके मृतक पुत्र के मुआवजे के संदर्भ में मिला न्याय
सोनाटांड़ एलएच मोड़, शिव मंदिर, पोस्ट सिवनडीह, थाना माराफारी निवासी मंजू देवी जनता दरबार अपने एकलौते पुत्र की मृत्यु दिनांक 06 अगस्त 2023 को निर्धन कूलिंग पाउंड में डूबने से होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत्यु उपरांत सभी आवश्यक दस्तावेज वर्ष 2024 में ही जमा कर दिए गए थे, परंतु मुआवजे की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
जनता दरबार में आवेदन प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा त्वरित जांच की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि स्वीकृत करने का अपर समाहर्ता ने निर्णय लिया।
विभिन्न विभागों से संबंधित रही शिकायतें
जनता दरबार में जिन विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उनमें प्रमुख रूप से भूमि अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिविल सर्जन कार्यालय, बीएसएल, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, डीसीएलआर चास, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, अंचलाधिकारी चंदनकियारी, भू-अर्जन, राजस्व, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण विभाग आदि शामिल रहा।
0 Comments