Translate

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यालय तेनुघाट पहुंच कर नावाडीह निवासी रुखसाना खातून ने एक आवेदन

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यालय तेनुघाट पहुंच कर नावाडीह निवासी रुखसाना खातून ने एक आवेदन देकर बताया कि 17 जुलाई की सुबह 7 बजे अपने घर की साफ सफाई कर रही थी कि इसी बीच मफिजन खातून उसके दरवाजे के पास कूड़ा फेंक दिया और साथ ही धमकी भी देने लगी कि तुमलोग को जान से मारकर फेंक देंगे साथ ही गाली गलौज करने लगी। तब मेरे पति शमीम अंसारी पूछ रहे थे कि एकाएक मफिजन के पति नसीम अंसारी, उसका पुत्र नयाज अंसारी और जमीरुद्दीन अंसारी मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे और उनके पैकेट से दो हजार रुपए निकाल लिए। साथ ही उसे भी डंडे से मारा। जिसकी सूचना नावाडीह थाना में दिया गया तो वहां से इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केन्द्र नावाडीह भेजा गया। आगे किसी भी प्रकार की करवाई नहीं किया गया। तब आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास पहुंच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

Post a Comment

0 Comments