सभी प्राचार्य स्कूल केे मुख्य द्वार पर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का दीवार लेखन जरूर करें- जिला शिक्षा पदाधिकारी....
=============================
तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाईडलाइन अनुपालन करने हेतु कसमार एवं पेटरवार के +2 स्कूल प्राचार्य को दिया गया प्रशिक्षण...
=============================
स्कूल के प्राचार्य टाफी गाईडलाइन का अनुपालन अपने स्कूल में अवश्य करें- जिला परामर्शी...
आज दिनांक 17 जुलाई, 2025 को उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो व जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो केे संयुक्त निर्देशन में कसमार एवं पेटरवार के सभी +2 स्कूल के प्राचार्य, बी0पी0ओ0 एवं बी0आर0पी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पेटरवार प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो में वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। जिला परामर्शी ने प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि विद्यालय को तम्बाकू मुक्त रखने के लिये टाफी गाईडलाईन के अनुसार कुल 9 बिन्दुओं पर कार्य करने हैं, जिसमे मुख्यत: सबसे पहले प्राचार्य को यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर " तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान " का दिवार लेखन कर जिस शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 मीटर की दूरी पर ल्मससवू स्पदम (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया जाय और अगर 100 मीटर के दायरे में कोई दुकान है और तम्बाकू उत्पाद की बिक्री कर रहा है ऐसे दुकानों को चिन्हित कर सम्बन्धित थाना प्रभारी को सूचित करें ताकि कोटपा 2003 की धारा 6बी के उल्लंघन करने पर उनका चालान किया जा सके।
नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डॉ सुधा सिंह द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी स्कूल के प्राचार्य टाफी गाईडलाइन का अनुपालन करते हुये स्वयं मूल्यांकन फार्म भर कर कार्यालय में अवश्य जमा करेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो0 असलम जिला परामर्शी एन0टी0सी0पी0, छोटेलाल दास एवं कसमार एवं पेटरवार के सभी प्रतिभागी उपस्थित थें।
0 Comments