Translate

रेड क्रास द्वारा आयोजित हो रहा रक्तदान शिविर।

रेड क्रास द्वारा आयोजित हो रहा रक्तदान शिविर। 

======================== 

अब तक 98 यूनिट ब्लड हुआ संग्रह, आम लोगों से अपील आगे बढ़ करें रक्तदान। 

======================== 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार भारतीय रेड क्रास बोकारो इकाई द्वारा पूरे जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 22 अप्रैल से शुरू किए गए इस अभियान में अब तक 98 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है, जिसे जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध भी कराया जा रहा है। 

रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आगामी 21 जुलाई तक जारी रहेगा। कैलेंडर अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

उपायुक्त ने आमजनों से आगे बढ़ कर रक्त दान करने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है, जों कि पूरी तरह से गलत धारणा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान यह प्रमाणित कर चुका है कि रक्त दान करने से शरीर और भी ऊर्जावान होता है। रक्तदान कई मायने में शरीर को स्वस्थ बनाएं रखने का बेहतर उपाय है।

रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। रक्तदान सही मायने में जीवनदान देने जैसा है। जिंदगी में हम कई बार समय पर खून नहीं मिलने की समस्या से प्रभावित होते हैं, ऐसे में हम सभी स्वस्थ लोगों का दायित्व बनता है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments