Translate

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

======================== 

पोषण पखवाड़ा दिनांक 08 से 22 अप्रैल, 2025 तक। 

======================== 


बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में वही बच्चे, युवा बेहतर मानव संसाधन के रूप में परिणत हो सके और देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यतानुसार सेवा दे सकें। इसी क्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 08 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को गोद भराई एवं छोटे छोटे बच्चों को अन्नपाषण किया गया तथा पोषण प्रदर्शनी के साथ पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं एवं लाभार्थियों को पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं विभिन्न केंद्रों पर प्रदर्शनी भी किया गया।      

ज्ञातव्य हो कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किये जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस‌ शामिल हैं, सभी समन्वय के साथ गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित करेंगें। 

पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर विभिन्न गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी माड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सामुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में राल आउट एवं बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने हेतु स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाना है।   

==========================

जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

Post a Comment

0 Comments