Translate

डैम के मेढ़ पर काटकर रखे गए झाड़ियों में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

डैम के मेढ़ पर काटकर रखे गए झाड़ियों में लगी आग, कोई नुकसान नहीं,

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट बांध के मेढ़ पर काटकर रखे गए झाड़ियों में बीते रात आग लग गई, जिसे कुछ देर बाद बुझा लिया गया। हालांकि झाड़ियों में आग कैसे लगी, ये जांच का विषय है। इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सिचाई विभाग के द्वारा तेनुघाट बांध के मेढ़ पर उगे हुए अनुपयोगी झाड़ियां, एवं छोटे-छोटे पेड़ कटिंग, बोल्डर की री-एडजेस्टिंग सहित अन्य मरम्मती कार्य के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए लागत का निविदा निकाला गया था। निविदा के पश्चात संबंधित संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया था। इसी के तहत बांध के मेढ़ पर उगे हुए झाड़ियों की कटाई कराई जा रही थी। काटे गए झाड़ियों को दूसरी जगह फेकना था, लेकिन संवेदक के द्वारा मेढ़ पर ही काटे गए झाड़ियों को रख दिया गया था। उन्होंने बताया कि बीते रात कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उन झाड़ियों में आग लगा दिया गया, जिसे कुछ देर बाद ही बुझा लिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि आग की स्थिति भयावह न हो, इसके लिए तेनुघाट अग्निशमन विभाग को सूचना देते हुए, आग बुझाने में सहयोग मांगा गया था, लेकिन अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन वहां पहुंचे इससे पूर्व ही आग को बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है। वहीं इस संबंध में संबंधित संवेदक से बात करने का प्रयास किया गया था, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Post a Comment

0 Comments