Translate

अनियंत्रित होकर टेंपो गिरा दो घायल।

अनियंत्रित होकर टेंपो गिरा दो घायल। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट दो नंबर के पास एक टेंपो JH 01 FL1350 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गया। इसके बाद टेंपो में बैठे हुए पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बालूडीह निवासी मंगरी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष एवं थूरा तुरी उम्र लगभग 65 वर्ष घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर मंगरी देवी को जनरल अस्पताल बोकारो रेफर कर दिए। वहीं थूरा तुरी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बताते चले की टेंपो जो तेनुघाट से गोमिया जा रही थी, रास्ते में दो नंबर पीपल पेड़ के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई। उसके बाद टेंपो को अपने कब्जे में लेकर थाना प्रभारी थाना ले गए।

Post a Comment

0 Comments