मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- सीआरपीएफ जवान 26 बटालियन के विनोद यादव का तेनुघाट बस के पास बने आदम कद प्रतिमा के पास आज 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान सहित अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक दयाशंकर बैरागी के नेतृत्व उपस्थित हो कर उनके आदम कद प्रतिमा के समक्ष सलामी दे कर श्रद्धांजलि दिया। और सभी उपस्थिति गणमान्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।
साथ ही डिफेंस ग्रुप गोमिया की ओर से सतीश प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार और पप्पू यादव ने भी उनकी शहादत को याद करते हुए पुष्प अर्पित किया।
आगे बताते चले कि 4 अप्रैल 2014 को शहीद विनोद यादव बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड पंचायत निवासी थे। जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नक्सलियों के मुठभेड़ में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। तब से उनकी शहादत को सीआरपीएफ जवानों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शहादत दिवस मनाया जाता है।
सीआरपीएफ जवानों मे मिंटू बोराह, विजय कुमार गौतम, संतोष कुमार सिंह, हणमप्पा एस के, रोहित के भी, मुकेश कुमार, शिवानंद के, रंजन कुमार, गोपी महतो, सोमनाथ महतो, राजेंद्र प्रसाद गौरानी, मनोज महतो शामिल हुए।
शहीद यादव के पत्नी अंजू देवी एवं उनके माता दुलारी देवी को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। अपने पीछे दो संतान एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनानें में यादव शक्ति संगठन गोमिया के काफी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर बालेश्वर गोप, वासुदेव यादव, मंटू यादव, प्रीतम यादव, हीरा लाल यादव, राजेंद्र यादव, लालचंद यादव, विजय यादव, हेम यादव, मदन यादव, मनोज यादव, अर्जुन यादव, भास्कर यादव, अशोक यादव, राज कुमार चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Comments