मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बीते दिन तीन अप्रैल दिन गुरुवार 2025 को प्रशिक्षित युवाओं पर लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई शीघ्र हो, बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा तेनुघाट ने कहा। बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा ने आज तेनुघाट में बीएसएल प्रबंधन का पुतला फूंका और आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा है सीआईएसएफ के द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के विस्थापितों पर लाठी चार्ज नई बात नहीं है लेवाटांड गोलीकांड की घटना अभी भी याद है, कानून को अपने हाथ में लेकर सुनियोजित तरीके से गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए सीआईएसएफ कर्मि सीधे तौर पर दोषी है। इनपर पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए अन्यथा मोर्चा आंदोलन तेज़ करेगा। कानून को अपने हाथ में लेकर सुनियोजित तरीके से गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए सीआईएसएफ कर्मी सीधे तौर पर दोषी है। इनपर पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए। अप्रेंटिस संघ के बैनर तले आंदोलनरत विस्थापित युवाओं पर पुलिस फायरिंग और लाठी चार्ज की बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति कड़ी निंदा करती है। और राज्य सरकार से समिति मांग करती है कि विस्थापित युवाओं के ऊपर हुए गोलीकांड की विधानसभा समिति द्वारा जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए । मृतक युवा के आश्रित को सेल में सीधी नियुक्ति एवं 25 लाख मुआवजा भुगतान की गारंटी किया जाए। साथ ही घायलों को सरकारी स्तर पर समुचित इलाज की व्यवस्था किया जाए। संघ के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, सचिव दीपचंद गोप, पवन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, लाल बहादुर शर्मा, ललकु यादव, गौरी शंकर सिंह, मधुसूदन साह, पप्पू नायक, राजेश नायक, राजेश ठाकुर, सोहन गंजू, संतोष रजवार, संजय रजवार, उत्तम बेसरा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Comments