Translate

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार आज दिनांक 25/04/2025 को बोकारो जिला के चंदनकियारी थानांतर्गत बरमसिया ओ0 पी0 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध खनन/ भण्डारण/प्रेषण से सम्बंधित छापामारी अभियान चलाया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार आज दिनांक 25/04/2025 को बोकारो जिला के चंदनकियारी थानांतर्गत बरमसिया ओ0 पी0 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध खनन/ भण्डारण/प्रेषण से सम्बंधित छापामारी अभियान चलाया गया। बरमसिया ओo पीo अन्तर्गत खेड़ाडीह मध्य विद्यालय के सामने, फुसरो पंचायत स्थित एक डोभा के समीप, खेड़ाबेड़ा पंचायत प्रबहाल गांव घुसने से पहले बड़ा तालाब के सामने अवैध खनिज भण्डारण से सम्बंधित निरीक्षण किया गया, परन्तु उक्त क्षेत्र पर किसी प्रकार का खनिज का भण्डारण नहीं पाया गया। बांसटोरा ग्राम के समीप मुख्य पथ पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स खनिज के प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया , जिस पर लगभग 100 घनफीट स्टोन चिप्स लोड पाया गया।जिसे विधिवत जप्त कर बरमसिया ओo पीo को सुपुर्द किया गया । उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments