रांची. अशोक नगर रोड नंबर-04 निवासी एक महिला के गले से बाइक सवार दो अपराधियों ने 25 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन ली. घटना 26 अप्रैल को दोपहर करीब 1.05 बजे कैराली स्कूल के बाहर सड़क पर घटी. इस संबंध में महिला ने थाना में केस दर्ज कराया है. महिला के अनुसार वह दोपहर करीब 12.30 बजे कैराली स्कूल पैरेंट्स मीटिंग के लिए गयी थी. वहां से निकलने के बाद जैसे ही बाहर सड़क पर पहुंची. एक अपाची बाइक पर दो युवक नजदीक आये और गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले. महिला के अनुसार भागने के दौरान बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने हेलमेट हटाकर अपना चेहरा व छीनी हुई चेन को भी दिखाया. पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की करंट खबर न्यूज़ चैनल
0 Comments