Translate

छपरगढ़ा, और आसपास क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- छपरगढ़ा, और आसपास क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज। इस अवसर पर क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की। वहीं मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतों की भीड़ उमड़ पड़ी। अलविदा की नमाज में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। क्योंकि मुस्लिम धर्म में अलविदा जुम्मा को अल्लाह ने खास बताया है। ऐसे तो जुम्मे की नमाज पूरे साल खास होती है। लेकिन रमजान जैसे पाक महीने पर यह और भी खास बन जाता है । मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी और देश और आवाम के शांति की दुआ मांगी गई। सुरक्षा को लेकर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस बल तैनात दिखें। बता दें कि रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज आज जिले भर के मस्जिदों में पढ़ी गई। क्षेत्र में विभिन्न मस्जिद में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों और रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की इसके अलावा जिले के सभी मस्जिदों में लोगों ने जुमे की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। इसमें बच्चे, युवा और बूढ़े सभी शामिल थे, अलविदा नमाज को लेकर भी लोगों में एक अलग ही उल्लास छाया हुआ था। इस अवसर पर इमाम मुबारक, हाजी मुस्तकीम, हाफीज मुस्लिम, अख्तर हुसैन, इसराफिल अंसारी, ऐनल अंसारी, उस्मान अंसारी, सेराज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अफजल, शब्बीर, सुलेमान, तनवीर, मुख्तार, सदाकत, ओबेद, इजाज, मंसूर सहित कई लोगों ने नमाज अदा की।

Post a Comment

0 Comments