पंखा गिरने से हुए अधिवक्ता घायल।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य विनय कुमार सिन्हा के सर पर पंखा गिर जाने से गहरी चोट लगी और सर फट गया। मालूम हो कि श्री सिन्हा बुधवार की सुबह रोज की तरह अपने सिरस्ता में बैठ कर काम कर रहे थे। तभी उपर टंगा हुआ पंखा उनके सर पर गिरा और सर फट गया और खून बहने लगा। यह देख कर बगल में बैठे अधिवक्ता वकील महतो ने अपने कार से तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले गए। जहां तेनुघाट अनुमण्डलीय अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा उनका इलाज किया गया। चिकित्सक ने बताया कि उनके सर पर चोट लगने से सर फट गया और जिन्हें स्टिच कर दिया गया। अब वह बेहतर है उन्हें एक दिन के लिए आराम करने को कहा। इस मौके पर अधिवक्ता अनील कुमार लाल, रमेंद्र कुमार सिन्हा (निशु), सुभाष कटरियार(राजा), बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, प्रशांत पाल, जीवन सागर, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार लाल, अभिमन्यु कुमार सिन्हा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे।
0 Comments