Translate

2nd EiD EXPO 2025 Ranchiप्रथम वरीयता में स्टॉल आमंत्रण

2nd EiD EXPO 2025 Ranchi
प्रथम वरीयता में स्टॉल आमंत्रण

*एक सौ स्टॉल रहेंगे, जिसमे 50% से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके हैं, जल्दी करे कहीं आप स्टॉल लेने मे चूक न जाएं*
*===============================*

*झारखंड की राजधानी राँची मे पिछले वर्ष के आयोजन मे अपार सफ़लता मिलने और स्टॉल धारको एव पब्लिक की जबर्दस्त डिमांड के बाद दुसरी बार लग रहा है 15 दिवसीय ऐतिहासिक ईद एक्स्पो बाजार, जिसका आयोजन 17 मार्च से 31 मार्च 2025 या ईद चाँद रात तक रांची के डोरण्डा स्थित रिसालदार बाबा उर्स मैदान मे होने जा रहा है जहाँ सभी तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है। जिसमे बड़े, बच्चो, लेडीज़ जेंट्स सभी के कपड़े, कुर्ता, नक़ाब-हिजाब, बनारसी साड़ी, लखनवी और कश्मीरी शूट से लेकर हर तरह के कपड़े, जूता चप्पल सैंडल, कॉस्मेटिक, चश्मा, बर्तन, खिलौना, ज्वेलरी, नकाब, कालीन, फर्नीचर, क्रॉकरी के अनेकों प्रकार, सेवइँ , ड्राईफ्रूट, सजावट के समान, अलग अलग फूड स्टॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेडीज़ कॉर्नर, आचार पापड़, बेड शीट, दस्तरखान के साथ ही ईद से जुड़े सभी जरूरतो के स्टॉल लगाई जाएगी*

*टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों का कलेक्शन भी उपलब्ध रहेगा*

*ये सभी स्टॉल झारखंड के साथ साथ कश्मीर, बनारस, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि देश के अलग अलग राज्य से अपने विभिन्न प्रकार सामानों के साथ उपलब्ध रहेंगे।*

*छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग अलग तरह के झूले भी लगाए जायेंगे..!*

*एक ही परिसर मे मिलेंगे सभी जरूरतों की चीज़ें*

*बिजली, पानी, बाथरूम और सुरक्षा के इंतजाम रहेगा*

*जो स्टॉल धारक अलग से रहना चाहते है उनके ठहरने और रहने के लिए अलग से गेस्ट हाउस मे व्यवस्था किया गया है जिसका कम से कम शुल्क अतिरिक्त रहेगा।*

*स्टॉल का साइज 09 बाय 09 फीट का रहेगा*

*कुछ स्टॉल विशेष रूप से बड़े बनाये जायेंगे*

*वाटर प्रूफ स्टॉल रहेगा जिसमे चेयर और टेबल उपलब्ध रहेगा।*

*पूरा परिसर टीन के दीवार से चारो तरफ से घिरा हुआ रहेगा जिससे सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा सकेगा*

*एक बार जरूर आए क्योंकि ये है रांची का बाज़ार, ईद एक्सपो बाज़ार जहा मिलेगा सबकुछ*

 *आयोजनकर्ता "रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी" और "पुलिस पब्लिक रिपोर्टर"*

*अधिक जानकारी और स्टॉल बुकिंग के लिए दिये गए नंबर पर जल्द से जल्द संपर्क करे..* 
 *9110054784/8789059677*
*===============================*

Post a Comment

0 Comments