मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बकाया राशि एवं प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर सैकड़ो जल सहियाओ ने पेयजल स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यालय में प्रदर्शन किया और अपना मांग पत्र सोपा मांग पत्र में उन्होंने लिखा था की गोमिया प्रखंड के 36 पंचायत के जल सहियाओ को 2021 से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। जबकि चुनाव पूर्व रांची धुर्वा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 2024 से जल सहियाओं का मान देय 2000 देने की घोषणा की गई थी। बावजूद इसके अभी तक पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा जल सहियाओ को किसी भी प्रकार की ना प्रोत्साहन राशि दी जा रही है और ना ही माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा का अनुपालन किया जा रहा है। जबकि अन्य प्रखंडों में मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद से ही सहियाओ का वेतन मिलने लगा है। इससे गोमिया प्रखंड एवं पेटरवार प्रखंड के जल सहिया विभाग की उदासीन रवैया से अपने आप को ठगी महसूस कर रहे हैं। जल सहिया सचिव नुसरत और अध्यक्ष नमीता वर्मा ने एक लिखित मांग पत्र कार्यकारी अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग तेनुघाट को दिया। जल सहीया के सचिव नुसरत ने अपने सहयोगियों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में अपनी मांगों को दोहराया। गोमिया प्रखंड के जल जलसहीयाओ का प्रोत्साहन राशि 2021 से नहीं मिलने के कारण घर की माली स्थिति खराब हो चुकी है। अब आगे देखना है की मुख्यमंत्री के आदेशों का विभाग के द्वारा कब पालन किया जाता है। मांग पत्र के साथ कार्यालय में पूनम देवी, निशा कुमारी, सुमंती देवी, लक्ष्मी देवी, चंचल देवी, सुमन देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, गुलिस्ता कमल के साथ दर्जनों महिला आई थी।
0 Comments